रायपुर। फोर्ब्स ने 20 अप्रैल को ’30 अंडर 30 एशिया 2021′ सूची जारी की है. इस लिस्ट में पिछले कुछ वर्षों में कड़ी मेहनत करने वाले कई अलग-अलग क्षेत्र के युवाओं के नाम है. उसने एक नाम 28 वर्षीय प्रांजल गोस्वामी का भी है. जिन्हें फोर्ब्स ने ‘उद्यम प्रौद्योगिकी’ (enterprise technology) श्रेणी में शामिल किया है.

रायपुर के रहने वाले हैं प्रांजल गोस्वामी

रायपुर के अवंति विहार के रहने वाले प्रांजल गोस्वामी बचपन से ही होनहार थे. प्रांजल गोस्वामी मत्स्य महासंघ के कार्यपालन अभियंता प्रमोद भारती और शासकीय शिक्षिका अनिता गोस्वामी के पुत्र हैं. सेंट जेवियर स्कूल से हाई स्कूल की पढ़ाई कर आईआईटी खड़गपुर से बी.टेक किया.

2017 में शुरु किया था स्टार्ट-अप

प्रांजल गोस्वामी एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कुछ समय जॉब करने के बाद 2017 में आईआईटी के अपने साथी नमन अग्रवाल के साथ मिलकर बेंगलुरु में ‘सुपरसेट’ नाम से जॉब प्लेसमेंट प्लेटफॉर्म स्टार्ट-अप शुरू किया. जो कि विश्वविद्यालय के स्नातकों को नियोक्ता कंपनी से मिलाता है. उनकी इस कंपनी के नेटवर्क में 450 से अधिक विश्वविद्यालय और 1800 से ज्यादा नियोक्ता कंपनी कैपजेमिनी, HDFC आदि शामिल हैं. प्रांजल की कंपनी ‘सुपरसेट’ को ब्लूम वेंचर्स और एंजेल इन्वेस्टर्स से 10 करोड़ से अधिक का निवेश मिल चुका है.

जानिए प्रांजल गोस्वामी ने क्या कहा ?

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि ये हमारी छोटी सी शुरुआत है. आगे अभी बहुत कुछ करना बाकी है. उनका कहना है कि उपलब्धियों से ज्यादा जरूरी इम्पैक्ट क्रिएट करना है. जिससे लोगों में सीधा इम्पैक्ट दिखे. अक्सर देखा जाता है कि जिन लोगों को नौकरी मिलती है. उन्हें जज किया जाता है कि वो किस गांव, शहर या राज्य है. ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए. उनकी प्रतिभा के हिसाब से नौकरी मिलनी चाहिए. उनका कहना है कि वो लोगों की कैरियर की शुरुआत को सरल और सहज बनाना चहते हैं.

10 कटेगरी की हस्तियां है शामिल

बता दें कि इस लिस्ट में एशिया के 30 वर्ष से कम उम्र के 10 विभिन्न कटेगरी में 30-30 युवा उद्यमियों, लिडर्स और उन तमाम हस्तियों को शामिल किया गया है. जिन्होंने अपनी दृढ़ता से कोरोना महामारी के दौर में वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद अपना मुकाम हासिल किया है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें