Forbes Asia 100 Startups to Watch: टेक डेस्क. भारत एक बार फिर साबित कर रहा है कि इनोवेशन और स्टार्टअप की दुनिया में वह अब किसी से पीछे नहीं है. फोर्ब्स एशिया ने 2025 के लिए अपनी प्रतिष्ठित ‘100 स्टार्टअप्स टू वॉच’ लिस्ट जारी की है, जिसमें एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 16 देशों के 100 उभरते हुए स्टार्टअप्स को जगह दी गई है. इनमें से सबसे ज्यादा 18 स्टार्टअप्स भारत के हैं, जो देश के बढ़ते इनोवेशन इकोसिस्टम की ताकत को दिखाते हैं.
इस सूची में शामिल कई भारतीय कंपनियों की वैल्यू ₹8,779 करोड़ तक पहुंच चुकी है. यानी भारत के युवा अब सिर्फ देश में नहीं, बल्कि पूरे एशिया में सफलता का नया इतिहास लिख रहे हैं.
Also Read This: पूर्व CIA अधिकारी की पाकिस्तान को नसीहत, कहा- भारत से युद्ध का कोई फायदा नहीं, हार निश्चित है..

भारत के स्टार्टअप्स ने दिखाई नई दिशा
फोर्ब्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की यह उपलब्धि उसके तेजी से विकसित होते स्टार्टअप इकोसिस्टम की गवाही देती है. महज दो दशकों में भारत अब अमेरिका और चीन जैसे दिग्गज देशों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा है.
भारतीय स्टार्टअप्स ने स्थानीय समस्याओं का समाधान खोजते हुए ऐसे बिजनेस मॉडल तैयार किए हैं, जिन्हें वैश्विक स्तर पर आसानी से स्केल किया जा सकता है. यानी बिना ज्यादा निवेश या संसाधन बढ़ाए, इन्हें बड़े बाजारों तक पहुंचाया जा सकता है.
Also Read This: Reliance और Facebook का बड़ा धमाका: बनाई नई AI कंपनी, ₹855 करोड़ से बदलेगा भारत का डिजिटल फ्यूचर
इन सेक्टरों में चमका भारत (Forbes Asia 100 Startups to Watch)
इस साल की लिस्ट में शामिल भारतीय स्टार्टअप्स ने कुल 10 में से 8 प्रमुख सेक्टरों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. इनमें शामिल हैं:
- हेल्थकेयर (Healthcare)
- फाइनेंस (Finance)
- ई-कॉमर्स और रिटेल (E-commerce & Retail)
- स्पेस टेक्नोलॉजी (Space Tech)
- कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Consumer Products)
- रूरल कॉमर्स (Rural Commerce)
इन सेक्टरों में भारतीय कंपनियों का फोकस सिर्फ प्रॉफिट पर नहीं, बल्कि सस्टेनेबल और सोशल वैल्यू पर भी है.
Also Read This: बाबा वंगा की स्वर्ण भविष्यवाणी: क्या 2026 में यह पीली धातु नई ऊँचाइयों को छुएगी?
भारतीय स्वाद और तकनीक का वैश्विक विस्तार (Forbes Asia 100 Startups to Watch)
कंज्यूमर स्पेस में Foxtale, WickedGud और Sweet Karam Coffee जैसी कंपनियां भारतीय स्वाद और परंपरा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बना रही हैं. वहीं, ग्रामीण बाजार पर फोकस करने वाले स्टार्टअप्स डिजिटल डिवाइड को कम कर रहे हैं, ताकि भारत के छोटे कस्बों तक भी तकनीक और सुविधा पहुंच सके.
हेल्थकेयर सेक्टर में नई उम्मीद
फोर्ब्स की रिपोर्ट बताती है कि भारत का नेतृत्व सिर्फ संख्या के आधार पर नहीं, बल्कि इनोवेशन की गहराई में भी मजबूत है. हेल्थकेयर क्षेत्र में Cloudphysician और Tricog जैसे स्टार्टअप्स ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक बेहतर मेडिकल सेवाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
ये कंपनियां AI और क्लाउड टेक्नोलॉजी की मदद से मरीजों को रियल-टाइम हेल्थ मॉनिटरिंग, टेलीमेडिसिन और डिजिटल डायग्नोसिस जैसी सेवाएं मुहैया करा रही हैं.
Also Read This: Video : धक्का-मुक्की से लेकर चिकोटी तक.. नागपुर में गडकरी के पास मंच पर भिड़ीं दो महिला अधिकारी; जानें पूरा मामला
भारत बना एशिया का स्टार्टअप हब (Forbes Asia 100 Startups to Watch)
इस रिपोर्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत अब सिर्फ IT सर्विसेज का देश नहीं, बल्कि इनोवेशन और टेक्नोलॉजी लीडरशिप का भी केंद्र बन चुका है.
AI, डीप टेक, हेल्थटेक और रूरल कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में भारत के स्टार्टअप्स तेजी से बढ़ रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले कुछ सालों में भारत एशिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बन सकता है.
Also Read This: नागपुर-दिल्ली एयर इंडिया फ्लाइट टेकऑफ के तुरंत बाद पक्षी से टकराई, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उड़ान रद्द
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

