Gautam Adani Net Worth: भारत के दिग्गज बिजनेसमैन और अदानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी एक बार फिर दुनिया के टॉप-20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, शुक्रवार को गौतम अडानी टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से नीचे खिसक गए. उनकी नेटवर्थ में कुल 5.7 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. इसकी वजह अडानी के शेयरों में गिरावट है. शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ ही अदानी ग्रुप के सभी शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए.

जानिए किस नंबर पर फिसले हैं गौतम अडानी

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 21वें नंबर पर खिसक गए हैं. उनकी कुल संपत्ति घटकर 59.3 अरब डॉलर रह गई है. वहीं, दुनिया में लुई वुइटन के सीईओ और मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं.

उनकी कुल नेटवर्थ 213.5 अरब डॉलर है. दूसरे नंबर पर टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 195.3 अरब डॉलर है. वहीं तीसरे नंबर पर Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस हैं. उनकी कुल संपत्ति 121.4 अरब डॉलर है.

अडानी के शेयरों की हालत खराब है

शुक्रवार को बाजार खुलते ही अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा अदानी पावर, अदानी विल्मर, अदानी ट्रांसमिशन और अदानी टोटल गैस के शेयरों में 5-5 फीसदी की गिरावट आई. अडानी एंटरप्राइजेज में 10 फीसदी की गिरावट का लोअर सर्किट लगा है.

ऐसे में अदाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट से उनकी नेटवर्थ में भी कमी आई है. उनकी कुल संपत्ति घटकर 59.3 अरब डॉलर रह गई है. अडानी के शेयरों में लगातार गिरावट की वजह से गौतम अडानी दुनिया के टॉप-3 अमीरों की लिस्ट से फिसलकर 21वें नंबर पर आ गए हैं.

ये खबर भी जरूर पढ़े-