दिल्ली. फोर्ब्स इंडिया ने भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी कर दी है. फोर्ब्स की इस सूची में एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी काबिज हुए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी उद्योगपति गौतम अडानी देश के दूसरे अमीर शख्स बन गए हैं. अडानी की कुल संपत्ति 15.7 अरब डॉलर हो गई है. अडानी की सफलता भी चमत्कारिक है, उन्होंने 8 पायदान की लंबी छलांग लगाई है. फोर्ब्स के मुताबिक, एयरपोर्ट से लेकर डेटा सेंटर तक के कारोबार की वजह से अडानी को यह सफलता मिली है.
मुकेश अंबानी लगातार 12वें साल फोर्ब्स इंडिया की सबसे अमीर भारतीय टॉप-100 की सूची में टॉप पर बरकरार हैं. 2019 की इस सूची में अंबानी की संपत्ति में करीब 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.अब कुल संपत्ति 51.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है.
कोटक टॉप-5 पर पहुंचे
फोर्ब्स की इस सूची में तीसरे स्थान पर हिंदुजा ब्रदर्स हैं. उनकी नेट वर्थ 1560 करोड़ अमेरिकी डॉलर है, जबकि पैल्लोंजी मिस्त्री का नाम इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. उनकी नेट वर्थ 1500 करोड़ अमेरिकी डॉलर है. इसके अलावा उदय कोटक ने पहली बार टॉप-5 में अपनी जगह बनाई है. उदय कोटक 400 करोड़ डॉलर की मदद से पहली बार टॉप-5 में पहुंचे हैं. इस साल फोर्ब्स की लिस्ट में 6 नए चेहरे भी शामिल हुए हैं, जिसमें बायजू ऐप के फाउंडर बायजू रविंद्रन भी शामिल हैं.
लक्ष्मी मित्तल 6वें से 9वें स्थान पर खिसके
इस्पात निर्माता कंपनी आर्सेलर के मालिक लक्ष्मी मित्तल फोर्ब्स की इस सूची में काफी नीचे आ गए हैं. पिछले साल इस सूची में तीसरे स्थान पर काबिज थे, लेकिन इस साल 6 पायदान खिसकर 9वें नंबर पर आ गए हैं. फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक, स्टील की मांग और उसकी कीमतों में गिरावट की वजह से ऐसा हुआ है. टॉप टेन में इस बार अजीम प्रेमजी भी नहीं हैं.
भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्ति
नाम कुल संपत्ति ( अमेरिकी डॉलर में)
- मुकेश अंबानी 51. 4 बिलियन
- गौतम अडानी 15.7 बिलियन
- हिन्दुजा ब्रदर्स 15. 6 बिलियन
- पी मिस्त्री 15 बिलियन
- उदय कोटक 14. 8 बिलियन
- शिव नाडर 14. 4 बिलियन
- राधाकृष्णन दमानी 14. 3 बिलियन
- गोदरेज फैमली 12 बिलियन
- लक्ष्मी मित्तल 10.5 बिलियन
- कुमार बिरला 9.6 बिलियन