दंतेवाड़ा। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 231 बटालियन सीआरपीएफ, 201 कोबरा और 01 प्लाटून बी/241 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने बेनपल्ली गांव के पास नक्सली द्वारा बनाए गए शहीद स्मारक को ध्वस्त किया. 

बेनपल्ली के आस-पास के एरिया में हथियार बन्द अज्ञात नक्सली ग्रुप के जंगलों में प्रचार-प्रसार और नक्सली कैडर में नई भर्ती के लिए इकटठा होने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस उप महानिरीक्षक (परि०) डीएन लाल, सीआरपीएफ कमाण्डेन्ट 231 बटालियन जितेन्द्र सिंह यादव के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. 

अभियान के दौरान बेनपल्ली गांव के पास नक्सली द्वारा लगभग 20 फीट ऊंचे नक्सली शहीद स्मारक को ध्वस्त किया गया. यह स्मारक नक्सल विरोधी अभियान तथा सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की याद में बनाया गया था.