पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा। पोटाली-बुरगुम मार्ग पर 10 किलो वजनी क्लोरमाइन्स बम बरामद किया गया. जवानों ने तार देखकर बम बरामद कर नष्ट किया गया. अरनपुर थाना क्षेत्र के पोटाली के जवानों की कार्रवाई की. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बम बरामद किए जाने की पुष्टि की है.