पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा। विधायक भीमा मंडावी की हत्या, बुर्कापाल, नीलवाया जैसी वारदातों में शामिल नक्सली को एनकाउंटर में मार गिराए जाने के दूसरे दिन आज फिर फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद फोर्स को दो ईनामी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है.

जानकारी के मुताबिक सर्चिंग पर निकली फोर्स की मंगनार के जंगलो में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ स्थल से फोर्स ने 2 ईनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया. जिन नक्सलियों को फोर्स ने गिरफ्तार किया है उनमें दो लाख रुपये का इनामी नक्सली बावन और 1 लाख रुपये का इनामी नक्सली लक्ष्मण वेट्टी शामिल है. बावन नक्सली प्लाटून नम्बर 16 का सदस्य है वहीं लक्ष्मण वेट्टी नक्सलियों की जनताना सरकार का अध्यक्ष है.

दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में दो बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर फोर्स गई थी. मंगनार इन्द्रावती के पास का इलाका है जो कि बारसूर थाना क्षेत्र में यह इलाका नक्सलियों के गढ़ के रुप में जाना जाता है.