रायपुर। प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ आने वाले दिनों में फोर्स और भी ज्यादा आक्रामक हो सकती है. डीजीपी डीएम अवस्थी ने नक्सलियों के विरुद्ध चल रहे ऑपरेशन को और तेज चलाने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही डीजीपी ने ऑपरेशन के दौरान जवानों की मौत के मामलों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को चेताया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऑपरेशन में जवानों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होनी चाहिए.

डीजीपी गुरुवार को पीएचक्यू में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा कर रहे थे. जहां उन्होंने नक्सल ऑपरेशन को लेकर अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये. बैठक में बस्तर आईजी पी सुंदरराज, डीआईजी मयंक श्रीवास्तव, ओपी पाल, डी रविशंकर के साथ ही नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे.