रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय पहला राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं. इस कार्यक्रम में थाइलैंड, बैलारुस, मालदीव, बांग्लादेश और श्रीलंका के नर्तक भी परफॉर्म करने आएंगे.
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि ज़्यादातर आयोजन साइंस कॉलेज में होंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि कौन होगा, इसे तय करने का ज़िम्मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास है. अमरजीत भगत ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत जिम्मेदारियां तय हो गईं हैं.
अमरजीत भगत ने उम्मीद जताई कि इस डांस फैस्टिवल में आने वाले लोगों की संख्या लाखों में होगी. अमरजीत भगत ने कहा कि इस कार्यक्रम को देखते हुए होटल खुद को अलग तरीके से तैयार कर रहे हैं. अमरजीत भगत ने कहा कि इसमें स्थानीय लोग भी शामिल हो सके इसकी भी व्यवस्था की गई है.
आपको बता दें 27 दिसंबर से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर में सभी प्रदेशों में जाकर वहां के मुख्यमंत्रियों को सूबे के मंत्रियों ने आमंत्रित किया है.