पटना। राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित न्यू बाइपास रोड पर शुक्रवार को शातिर ठगों ने एक वरिष्ठ अधिकारी का कीमती सामान से भरा बैग झांसा देकर चुरा लिया। पीड़ित कुंदन कुमार मलेशिया स्थित एक विदेशी मार्केटिंग कंपनी में वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं, अपनी मां के साथ निजी कार से बोध गया लौट रहे थे। उनके बैग में करीब 30 से 40 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे।

रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आए थे

दरअसल कुंदन अपने समस्तीपुर स्थित ससुराल में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आए थे। शादी समारोह से लौटते समय जब उनकी कार न्यू बाइपास से गुजर रही थी, तभी दो युवकों ने इशारा कर गाड़ी रोकने का संकेत दिया। जब कार रुकी तो शातिरों ने उन्हें कहा कि उनके वाहन के इंजन के पास से मोबिल यानी तेल गिर रहा है। उन्होंने यह बात बार-बार दोहराई, जिससे कुंदन को शक नहीं हुआ और वह कार से नीचे उतरकर देखने लगे। इसी बीच एक बदमाश कार के आगे की सीट पर रखा बैग उठाकर भाग निकला।

फुटेज खंगालना शुरू कर दिया

घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने इसकी सूचना कंकड़बाग पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपित कब से वहां गाड़ियों की रेकी कर रहे थे और क्या इस गिरोह के अन्य सदस्य भी इलाके में सक्रिय हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज के माध्यम से जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।