दिल्ली। कश्मीर घाटी से धारा 370 हटने के बाद सरकार अब वहां के ताजा हालातों से दुनियाभर के नेताओं को रूबरू कराएगी।

दरअसल कश्मीर घाटी पर पाकिस्तान दुनियाभर को बरगलाने में लगा है। पाकिस्तान के नापाक इरादों को ध्वस्त करने के मकसद से सरकार ने अब कश्मीर के ताजा हालातों से पूरी दुनिया को अवगत कराने का अभियान शुुरु कर दिया है। इस कड़ी में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर समेत सोलह देशों के राजनयिकों को सरकार घाटी ले जाकर वहां के ताजा हालात से अवगत कराएगी।

अमेरिकी राजदूत केन जस्टर समेत 16 देशों के राजनयिक आज दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर जाएंगे। धारा 370 को हटाए जाने के बाद विदेशी राजनयिकों का यह पहला आधिकारिक दौरा होगा। ये राजनयिक बृहस्पतिवार को पहले श्रीनगर जाएंगे और वहां पर रात्रि प्रवास करेंगे। इसके बाद अगले दिन जम्मू जाएंगे। इनमें दक्षिण कोरिया, मालदीव, बांग्लादेश, नाइजीरिया, अमेरिका समेत कई देशों के राजदूत हैं।