श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बदलते हालातों का जायजा लेने के लिए विदेशी दूतों का एक दल बुधवार को श्रीनगर पहुंचा. धारा 370 हटने के बाद यह तीसरा मौका है, जब विदेशी दूत केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से का दौरा कर रहे हैं. दल में 24 देशों के राजदूत शामिल हैं.

दल में शामिल ब्राजील, क्यूबा, ​​बोलीविया, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, आयरलैंड, नीदरलैंड, पुर्तगाल, यूरोपियन यूनियन, बेल्जियम, स्पेन, स्वीडन, इटली, बांग्लादेश, मलावी, इरिट्रिया, कोटे डी आईवोर, घाना, सेनेगल, मलेशिया, ताजिकिस्तान, किर्गिज़स्तान के राजदूत दो दिवसीय दौरे के दौरान विकार्यों कार्यों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.

जानकारों का कहना है कि पहले दो दौरों में सरकार की छवि चमकाने की तुलना में विदेशी राजदूतों इस बार कहीं ज्यादा जमीन से जुड़ी गतिविधियों से रू-ब-रू होंगे. यह दौरा डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल (डीडीसी) और ब्लॉक डेवलबमेंट काउंसिल (बीडीसी) चुनाव के सफल आयोजन और मुख्य धारा की राजनीति फिर से शुरू होने के बाद हो रहा है.