मुंबई। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 27 अक्टूबर को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.58 अरब डॉलर बढ़कर 586.11 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पहले 20 अक्टूबर को खत्म हुए सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 583.53 अरब डॉलर था. यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक ने दी.

विदेशी मुद्रा भंडार ने इस साल 14 जुलाई को खत्म सप्ताह में एक बार फिर 600 अरब डॉलर के मार्क को पार किया था. उस सप्ताह में यह 12.74 अरब डॉलर बढ़कर 609.02 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 27 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स 2.30 अरब डॉलर बढ़कर 514.50 अरब डॉलर पर पहुंच गए.

फॉरेन करेंसी एसेट्स, विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होते हैं. डॉलर में एक्सप्रेस किए जाने वाले फॉरेन करेंसी एसेट्स में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में उतार-चढ़ाव के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.

गोल्ड रिजर्व बढ़कर 45.92 अरब डॉलर

इस बीच देश का गोल्ड रिजर्व 49.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 45.92 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के अनुसार, स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स 1.5 करोड़ डॉलर घटकर 17.91 अरब डॉलर रहे. 27 अक्टूबर को खत्म हुए सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास रखा भारत का मुद्रा भंडार 20.8 करोड़ डॉलर घटकर 4.77 अरब डॉलर रहा.