उत्तम कुमार, मुजफ्फरपुर। Bihar Election Phase 1 Voting: भारत के लोकतंत्र की सशक्त झलक आज बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मुजफ्फरपुर में तब देखने को मिली जब फिलिपींस से आए विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने जिले में संचालित मतदान प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। प्रतिनिधिमंडल में फिलीपींस एंबेसी की मेलिसा एन्नी टेलन और रोगेलियो बी. सिल्वा शामिल रहे, जिन्होंने मुजफ्फरपुर जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा की गई व्यवस्थाओं, तकनीकी पारदर्शिता और मतदाता सुविधा से संबंधित व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अतिथियों के स्वागत की विशेष व्यवस्था की और भ्रमण कार्यक्रम का संचालन किया। विदेशी मेहमानों के स्वागत में नगर निगम मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त स्वयं उपस्थित रहे तथा उन्होंने उन्हें मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों और ICCC भवन (Integrated Command and Control Centre) का दौरा कराया।
लोकतांत्रिक प्रक्रिया का जीवंत अनुभव

प्रतिनिधिमंडल ने अपने भ्रमण की शुरुआत रेलवे प्रशिक्षण केंद्र, कंपनी बाग से की, जहां उन्होंने मतदान प्रक्रिया के संचालन, मतदाताओं की पहचान, वीवीपैट (VVPAT) के प्रयोग और वेबकास्टिंग की लाइव निगरानी की व्यवस्था को देखा। इसके बाद उन्होंने आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय, सरैयागंज बैंक रोड स्थित मतदान केंद्र का दौरा किया।
यहां मतदान केंद्र को स्वीप एक्टिविटी (SVEEP) के तहत अत्यंत आकर्षक रूप में सजाया गया था। मुजफ्फरपुर जिला जो अपनी विश्व प्रसिद्ध लीची के लिए पहचाना जाता है, उसी थीम पर केंद्र को लीची के गुच्छों और लोक कलात्मक साज-सज्जा से सजाया गया था। मतदाता जागरूकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तोरण द्वार, फ्लेक्स बैनर, स्टैंडी और सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे। विदेशी मेहमानों ने इस रचनात्मक पहल की सराहना की और कहा कि भारत में मतदान केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक लोक उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
पारदर्शिता और तकनीकी सशक्तता से प्रभावित हुए मेहमान
नगर आयुक्त, मुजफ्फरपुर नगर निगम द्वारा विदेशी प्रतिनिधियों को मुजफ्फरपुर जिले की निर्वाचन व्यवस्था का विस्तृतजानकारी दी गई । उन्हें जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या, पंजीकृत मतदाताओं की संख्या, मतदाता स्लिप वितरण की स्थिति, और सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की पारदर्शी व्यवस्था आदि से अवगत कराया गया।
इसके अतिरिक्त उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में निर्वाची पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, बीएलओ, माइक्रो ऑब्जर्वर और अन्य कर्मियों की भूमिका से भी अवगत कराया गया। यह बताया गया कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन और समन्वय तंत्र कैसे एकीकृत रूप से कार्य करते हैं, ताकि किसी भी शिकायत या तकनीकी समस्या का त्वरित समाधान संभव हो सके।
ICCC भवन का भ्रमण-मॉनिटरिंग की अत्याधुनिक व्यवस्था
प्रतिनिधिमंडल ने इसके उपरांत ICCC भवन का भी निरीक्षण किया, जो मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग का मुख्य केंद्र है। यहाँ उन्हें दिखाया गया कि किस प्रकार से मतदान केंद्रों की रियल-टाइम निगरानी की जा रही है। लाइव फीड, डेटा एनालिसिस और शिकायत निवारण प्रणाली को देखकर वे विशेष रूप से प्रभावित हुए।
उन्हें बताया गया कि इस भवन से मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी मतदान केंद्र से प्राप्त शिकायत, तकनीकी समस्या या आपात सूचना पर तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाती है।
भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर व्यक्त किया गर्व
अपने भ्रमण के पश्चात फिलिपींस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के साथ-साथ सबसे पारदर्शी और व्यवस्थित चुनाव प्रणाली वाला देश है। उन्होंने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक परंपरा केवल संविधान तक सीमित नहीं, बल्कि यहां के नागरिकों के मन में बसती है।
मोलिसा एन्नी टेलन ने कहा- “भारत की चुनावी प्रणाली अद्भुत है। यहां मतदान प्रक्रिया में नागरिक सहभागिता और प्रशासनिक तत्परता दोनों ही अनुकरणीय हैं।”
रोगेलियो बी. सिल्वा ने कहा- “ बिहार की पावन भूमि गणतंत्र की जननी, भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली और भगवान महावीर की जन्मभूमि है। ऐसे प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान का आयोजन देखकर हम गर्व का अनुभव कर रहे हैं।”
मुजफ्फरपुर बना लोकतंत्र का आदर्श केंद्र
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि विदेशी मेहमानों का आगमन मुजफ्फरपुर के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि, प्रशासन का उद्देश्य न केवल निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना है, बल्कि लोकतंत्र की इस परंपरा को दुनिया के सामने एक आदर्श मॉडल के रूप में प्रस्तुत करना भी है।
उन्होंने बताया कि, जिले के हर मतदान केंद्र पर सुगम मतदान, दिव्यांगजन सहायता, महिला सशक्तिकरण बूथ और स्वच्छता युक्त वातावरण की व्यवस्था की गई है, ताकि मतदाताओं को लोकतंत्र के इस उत्सव में सम्मिलित होने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विदेशी प्रतिनिधिमंडल के इस दौरे ने मुजफ्फरपुर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दी है- एक ऐसे जिले के रूप में, जो लोकतंत्र के उत्सव को पारदर्शिता, तकनीक और जनता की भागीदारी से जीवंत करता है।
ये भी पढ़ें- कब और कैसे साफ होगा लालू एंड कंपनी का सूपड़ा? अमित शाह ने बताई समय और तारीख
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

