Foreign Investment in 2024: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का 2024 के पहले सप्ताह में भी भारतीय इक्विटी बाजारों में निवेश जारी है. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी के पहले सप्ताह में एफपीआई ने घरेलू इक्विटी बाजारों में 4,773 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने सप्ताह के पांच कारोबारी सत्रों में से चार में निवेश किया. वहीं, एक सत्र के दौरान निकासी कर ली गई. इसी तरह पहले हफ्ते में एफपीआई ने डेट मार्केट में 3,999 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है.
एफपीआई ने इक्विटी में 66,135 करोड़ रुपये का निवेश किया
इससे पहले दिसंबर 2023 में एफपीआई ने इक्विटी में 66,135 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जो पिछले साल एक महीने के दौरान सबसे ज्यादा निवेश था.
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में कमी
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार का कहना है कि 2023 के आखिरी दो महीनों में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में भारी निवेश किया है. इसकी मुख्य वजह अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट और डॉलर इंडेक्स में गिरावट रही है. पूरे कैलेंडर वर्ष 2023 में एफपीआई ने घरेलू इक्विटी बाजारों में 1.71 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है.
जानिए विदेशी निवेशकों ने कब किया कितना निवेश ( राशी करोड़ रुपये में)
1 जनवरी 2,107.64
2 जनवरी 253.24
3 जनवरी 1,594.76
4 जनवरी 571.52
5 जनवरी 1,389.20
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक