Foreign Investors Selling: विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय इक्विटी शेयरों की बिकवाली का सिलसिला फरवरी महीने में भी जारी रहा. चालू महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय शेयर बाजार में 21,272 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए हैं. साल 2025 की शुरुआत से अब तक वे कुल 99,299 करोड़ रुपए के शेयर बेच चुके हैं.

इसी क्रम में, शुक्रवार को भी विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 4,294.69 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची, जिससे बाजार में गिरावट देखने को मिली. इससे निफ्टी 0.44 प्रतिशत और बीएसई सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.

New India Co-operative Bank Scam: बैंक में 122 करोड़ का घोटाला, डिपॉजिट और विड्रॉल पर रोक, जानिए कौन है मास्टरमाइंड…

FPI की बिकवाली का पैटर्न (Foreign Investors Selling)

पिछले कुछ महीनों से FPI लगातार भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं.

  • दिसंबर 2024 में उन्होंने 15,446 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे.
  • हालांकि, इस महीने को छोड़कर बाकी महीनों में वे शुद्ध विक्रेता (Net Sellers) रहे हैं.
  • अक्टूबर और नवंबर 2024 में उन्होंने कुल 1,15,629 करोड़ रुपए के शेयर बेचे.
  • पूरे साल 2024 में, FPI ने कुल 427 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जो कि बहुत कम आंकड़ा है.

Gold Silver Investment: गोल्ड-सिल्वर ने दिया जोरदार रिटर्न, जानिए इस हफ्ते कैसा रहा सोने-चांदी का बाजार…

बाजार पर इसका गहरा असर (Foreign Investors Selling)

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वी.के. विजयकुमार के मुताबिक,
“FII की बिकवाली बड़े पैमाने पर जारी है, लेकिन बाजार में कुछ सकारात्मक घटनाक्रम भी हुए हैं. जैसे कि:

  • अच्छा बजट पेश किया गया
  • RBI की ब्याज दरों में कटौती
  • तिमाही नतीजों में मामूली सुधार

FII की बिकवाली का सबसे अधिक असर बड़े शेयरों पर पड़ा है, जिससे इन कंपनियों का वैल्यूएशन आकर्षक हो गया है.
यह लंबी अवधि के निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है,” उन्होंने कहा.

BSNL Profit: 17 साल बाद फायदे में आई BSNL, जानिए कितने सौ करोड़ का हुआ मुनाफा…