Foreign Job Scam Youth Suicide: फिरोजपुर. युवाओं के साथ आए दिन विदेश जाने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी के मामले सामने आते हैं. एक ऐसा ही मामला फिरोजपुर से सामने आया है, जहां विदेश भेजने का झांसा देकर हुई ठगी के कारण डिप्रेशन में आए गांव सोढे के युवक ने आत्महत्या कर ली.
23 वर्षीय अर्शदीप सिंह ने जहरीली दवाई पीकर जान दे दी. इस मामले में मृतक की मां राजबीर कौर उर्फ गुरविंदर कौर पत्नी गुरनाम सिंह की शिकायत पर थाना सदर फिरोजपुर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
Also Read This: केंद्र का बड़ा ऐलान: पंजाब सरकार को नहीं, किसानों को सीधे मिलेगी 1600 करोड़ रुपए की राहत राशि

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने उसके बेटे अर्शदीप सिंह को विदेश भेजने का झांसा देकर कथित तौर पर 10 लाख रुपये की ठगी की. ए.एस.आई. सुरजीत सिंह ने बताया कि महिला ने अपने बयान में कहा कि धर्मकोट की महिला वीरपाल, उसके पति सरबजीत सिंह और सुखविंदर सिंह पक्खोवाल ने अर्शदीप से 6 लाख रुपये लिए थे. लेकिन न तो उन्होंने उसे विदेश भेजा और न ही पैसे वापस किए.
Foreign Job Scam Youth Suicide. इसके बाद अर्शदीप काफी परेशान रहने लगा और डिप्रेशन में चला गया. कल शाम करीब 6 बजे उसने अपने घर में जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है और वीरपाल कौर, सरबजीत सिंह, सुखविंदर सिंह और रणजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
Also Read This: पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए कर रहे थे हेरोइन की तस्करी, बीएसएफ ने नाकाम की साजिश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें