आमोद कुमार/ भोजपुर/आरा। विधानसभा चुनाव और दशहरा पर्व के मद्देनज़र बिहार में चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। भोजपुर जिले में एक बारह चक्का ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 25 लाख बताई जा रही है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
जिले में चल रहा जांच अभियान
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ सघन छापेमारी और वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त (मद्यनिषेध) रजनीश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से शराब की बड़ी खेप ट्रक के माध्यम से आ रही है।
प्याज के नीचे छिपाकर लाई जा रही थी शराब
इस सूचना पर निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने रविवार तड़के सुबह बक्सर-पटना फोरलेन के दौलतपुर ओवरब्रिज के पास वाहन जांच के दौरान ट्रक संख्या RJ19GC-4248 को रोका। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें सड़े-गले प्याज के नीचे विदेशी शराब की खेप छिपाकर रखी गई थी। जब्त शराब में शामिल है
हरियाणा से पूर्णिया ले जाई जा रही थी शराब
शराब की यह खेप हरियाणा से बिहार के पूर्णिया जिले तक पहुंचाई जा रही थी। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।गिरफ्तार तस्करों की पहचान देवा राम (पिता – चूतरा राम) और जसराज (पिता – गुमना राम) के रूप में हुई है जो दोनों राजस्थान के बाड़मेर जिले के निवासी हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें