हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के उद्योगपति संजय जैसवानी ने मीडिया के सामने आकर एक विदेशी नागरिक (रशियन) गौरव अहलावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वह वर्षों से स्वदेशी व्यापार कर रहे थे, लेकिन इस विदेशी नागरिक की धोखाधड़ी की वजह से उनका कारोबार पूरी तरह ठप हो गया। जैसवानी ने बताया कि गौरव अहलावत को उन्होंने अपने व्यापार में भाई समझकर जोड़ा था, लेकिन उसी ने साले संजय कलवानी के साथ मिलकर धोखे से पूरा बिजनेस खत्म कर दिया। इसके चलते करोड़ों रुपये का बैंक कर्ज उन पर चढ़ गया, जिसकी किस्तें चुकाना अब संभव नहीं हो पा रहा।
11 लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई
उद्योगपति ने आरोप लगाया कि गौरव ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाते हुए 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई थी। हालांकि, वह केस तथ्यों के अभाव में निरस्त हो चुका है। जैसवानी ने बताया कि व्यापार बर्बाद होने और झूठे केस झेलने की वजह से उन्हें दो बार आत्महत्या का प्रयास करना पड़ा, लेकिन परिवार के सहारे जिंदा रहे। उन्होंने कहा कि मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में इलाज के दौरान भी गौरव ने गंभीर आरोप लगाकर झूठी एफआईआर दर्ज करवाई थी।
सोशल मीडिया में हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणीः आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
विदेशी नागरिक को तत्काल गिरफ्तार कर न्याय दिलाए
छह महीने बाद परिवार के सहारे खड़े होकर उन्होंने अब अपनी बात मीडिया के सामने रखी है। संजय जैसवानी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग की है कि इस विदेशी नागरिक को तत्काल गिरफ्तार कर न्याय दिलाया जाए, क्योंकि उसकी वजह से उनका कारोबार पूरी तरह तबाह हो गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें