Foreign Portfolio Investors. पिछले कुछ दिनों से घरेलू शेयर बाजार के सेंटीमेंट में सुधार देखा जा रहा है. इस वजह से विदेशी निवेशक भी भारतीय शेयर बाजार में खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक पिछले 14 दिनों से भारतीय इक्विटी में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं. यह पिछले तीन साल में एफपीआई द्वारा की गई सबसे लंबी लगातार खरीदारी है.
दिग्गज निवेशकों में से एक नीलेश शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पिछले 14 दिनों में एफपीआई ने भारतीय बाजार में 2.74 अरब डॉलर यानी करीब 22,579 करोड़ रुपये की इक्विटी की शुद्ध खरीदारी की है. इन 14 सत्रों में निफ्टी50 में करीब 3 फीसदी का उछाल आया है. गौरतलब है कि इन 14 सत्रों में से 10 सत्रों में निफ्टी 50 बढ़त के साथ बंद हुआ है.
कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट के शाह के मुताबिक, म्यूचुअल फंड भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने का एक बड़ा कारण है. एफपीआई को म्यूचुअल फंड की वजह से ऐसा लगता है कि भारतीय बाजार से बाहर निकलना तो आसान है लेकिन एंट्री मुश्किल.
आरबीआई के कदम से सेंटीमेंट में सुधार हुआ
एफपीआई द्वारा बिकवाली पर पिछले महीने ब्रेक लगा था और वे लगातार खरीदारी कर रहे हैं. इसके लिए कई पहलू जिम्मेदार बताए जा रहे हैं. हालांकि इनमें सबसे अहम है आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में की जाने वाली बढ़ोतरी को रोकना. आरबीआई ने अप्रैल की द्विमासिक बैठक में रेपो रेट नहीं बढ़ाने का फैसला किया था. इसने एफपीआई को भारतीय बाजार में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें