चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में यातायात नियमों के पालन को लेकर पुलिस सख्त रुख अपना रही है। सीट बेल्ट से लेकर हेलमेट न लगाकर नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। मगर इंदौर में इस कार्रवाई का असर होता नजर नहीं आ रहा है। इंदौर शहर में न सिर्फ वहां के रहवासी बल्कि अब विदेशी पर्यटक भी नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आने लगे हैं। 

Viral Video: सास और बहू में जबरदस्त मारपीट; एक-दूसरे का बाल खींचकर करती रहीं युद्ध, इधर बेटा करता रहा कमेंट्री

ऐसा ही एक नजारा इंदौर शहर से देखने को मिला है जहां कांच मंदिर समेत अन्य स्थानों पर घूमने आए पर्यटक चार पहिया वाहन के ऊपर बैठकर सफर करते नजर आए। इस फोटो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि कुछ विदेशी शहर के भ्रमण के लिए आए हुए थे। इस दौरान तीन लोग कार की छत पर बैठकर जाते हुए नजर आए।

हैरान करने वाली बात तो यह है कि शहर के विभिन्न हिस्सों और चौराहों से गुजरने के बावजूद भी किसी भी यातायात विभाग के पुलिस कर्मचारी या सुरक्षा में खड़े किसी अन्य पुलिसकर्मी ने इन्हें रोकने का प्रयास तक नहीं किया। कार चालक पर किसी तरह की चलानी कार्रवाई भी नहीं की गई। गाड़ी का नंबर एमपी 09 एन आर 0010 है। 

छात्र इमरान हत्याकांड मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी समेत अन्य अभी भी फरार, बर्थडे पार्टी के बाद हुई थी हत्या

बता दे पिछले ही दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने यातायात में सुगमता को लेकर फुटपाथ से लेकर अन्य लोगों पर कठोर कार्रवाई की बात कही थी। साथ ही फुटपाथ पर लगे हुए दुकानदारों की अवैध अतिक्रमण तक को हटा दिया गया था। जिससे यातायात बेहतर रूप से शहर में संचालित हो सके। लेकिन इन वायरल फोटो पर किसी तरह की कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई। 

संसद में उपराष्ट्रपति की मिमिक्री का मामला: राहुल गांधी ने बनाया TMC सांसद की मिमिक्री का VIDEO, BJP बोली- निर्लज्जता की हद पार कर दी

इंदौर में न्यायालय के आदेश अनुसार यातायात विभाग की ओर से हेलमेट से लेकर चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत ऑनलाइन रूप से हजारों की संख्या में चलानी कार्रवाई भी की गई। लेकिन उसके बावजूद भी शहर में यातायात सुरक्षा को लेकर तो किसी भी तरह के कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसकी वजह से लोग नियमों की धज्जियां उड़ाने से भी नहीं कतरा रहे हैं। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus