रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा में सत्र के अंतिम दिन विदेश जाने वाले अधिकारियों के आँकड़ों का खुलासा हुआ तो सबकों चौंक गए. यह आँकड़ा इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि छत्तीसगढ़ के 63 आईएएस अधिकारियों ने 4 साल में 129 विदेश यात्राएँ पूरी कर ली. चौंकाने वाली बात तो ये है कि दुबई और थाईलैंड जाने वाले आईएएस अधिकारियों की कमी नहीं है. सर्वाधिक यात्रा तो अकेले ऋचा शर्मा ने की. उसमें उन्होंने 19 बार तो दुबई की यात्रा की. अब समझ परे हैं कि आईएएस अफसर दुबई और थाईलैंड क्यों-क्यों बार जाते रहे है ? आखिर दुबई और थाईलैंड में ऐसा क्या है जो वहाँ पर उनका आना-जाना लगा रहा है ? आईएएस ऋर्चा शर्मा ने एक बार साल में 8 बार दुबई की यात्रा कर ली. ऐसा नहीं कि अधिकारी कभी भी विदेश जा सकते हैं ? उन्हें विदेश यात्रा जाने से पहले विधिवत अनुमति लेनी होती है.
विधानसभा में जो आंकड़े निकलकर सामने आए हैं. उसमें अधिकारियों ने दुबई और थाईलैंड के अलावा फ्रांस, नीदरलैंड, यूएई, अमेरिका, जापान, कोरिया की भरपूर यात्राएँ की है. ऋचा शर्मा ने 19 बार दुबई तो 5 बार यूएई की यात्रा की है. इस तरह से उन्होंने चार साल में 24 बार विदेश दौरा पूरा किया. ऋचा शर्मा के दुबई दौरे के आंकड़े को देखें तो 2015 में दो बार दुबई, 2016 में आठ बार दुबई, 2017 में 7 बार दुबई एक बार नींदरलैंड, 2018 में 2 बार दुबई, तीन बार यूएई, 2019 में एक बार दुबई और दो बार यूएई
मुख्यमंत्री ने लिखित जवाब में बताया है कि 2015-19 के बीच अलग-अलग सालों में 63 आईएएस अफसरों ने 129 बार विदेश दौरा किया। उनमें कई अफसर ने बार-बार विदेश जाने का परमिशन लिया है. 2015 में 19 आईएएस ने 21 बार, 2016 में 14 आईएएस अफसरों ने 23 बार, 2017 में 24 अफसरों ने 31 बार, 2018 में 23 अफसरों ने 29 बार और 2019 में 20 आईएएस ने 25 बार विदेश दौरा किया.
ऋचा शर्मा के अलावा जिन अधिकारियों ने विदेश दौरे पर जाते रहे हैं उनके नाम इस सूची में देख सकते हैं-