दिल्ली के गांधी विहार इलाके में UPSC की तैयारी कर रहे 32 वर्षीय रामकेश मीणा की हत्या का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में उसकी लिव-इन पार्टनर गर्लफ्रेंड और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया है। उत्तर दिल्ली के डीसीपी राजा बंटिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमृता चौहान (21), एक्स बायफ्रेंड सुमित कश्यप (27) और संदीप कुमार (29) के रूप में हुई है। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं। जांच में पता चला है कि अमृता चौहान फोरेंसिक साइंस की छात्रा है और उसने एक्स बायफ्रेंड संग मिलकर हत्या को हादसा दिखाने के लिए कई क्राइम सीरीज़ देखीं थीं, जिससे उसे वारदात को अंजाम देने का आइडिया मिला।

अमृता चौहानका आरोप है कि मृतक रामकेश ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो खींचे थे, जिन्हें वह अपने लैपटॉप में रखे हुए था। जब अमृता ने रामकेश से उन तस्वीरों और वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा, तो उसने इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच गंभीर विवाद हुआ और उसी दौरान हत्या की साजिश रची गई।

दिल्ली के गांधी विहार इलाके में 6 अक्टूबर को हुए उस हादसे ने सभी को चौंका दिया था, जब चौथी मंजिल पर अचानक आग लगने और AC ब्लास्ट की सूचना मिली थी। आग बुझाने के बाद पुलिस को कमरे से UPSC अभ्यर्थी रामकेश मीणा (32) का झुलसा हुआ शव मिला। शुरुआत में यह मामला दुर्घटना समझा जा रहा था, लेकिन अब जांच में सामने आया है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि सोची-समझी हत्या थी।

CCTV में दिखे नकाबपोश

जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें दो संदिग्ध युवक चेहरे पर नकाब लगाए रामकेश के घर में आते और फिर बाहर निकलते नजर आए। जैसे ही वे नकाबपोश घर से बाहर निकले, अचानक भीतर से ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। फॉरेंसिक टीम को मौके से ज्वलनशील पदार्थों के निशान भी मिले, जिससे हत्या का शक और गहरा गया।

CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन से खुलासा

पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि मृतक रामकेश मीणा एक लड़की के साथ लिव-इन में रहता था. फुटेज से चेहरों की पहचान कठिन थी, लेकिन पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर अमृता चौहान की मोबाइल लोकेशन घटनास्थल के पास पाई। इसके बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने आखिरकार हत्या की बात स्वीकार कर ली। अमृता ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप और सुमित के दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर वारदात की योजना बनाई थी। सुमित कश्यप एक LPG सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर है और घटना के दिन वह दिल्ली आया था। तीनों ने मिलकर पहले रामकेश की हत्या की और फिर घटनास्थल पर आग लगाकर उसे हादसा दिखाने की कोशिश की।

पुलिस के मुताबिक, 6 अक्टूबर की रात अमृता और सुमित गांधी विहार स्थित फ्लैट में दाखिल हुए। कमरे में घुसते ही उन्होंने रामकेश मीणा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद अमृता ने कमरे में मौजूद घी, तेल, शराब और अन्य ज्वलनशील पदार्थ शव पर डाल दिए। आगजनी को दुर्घटना दिखाने के लिए उन्होंने गैस सिलेंडर का पाइप शव के पास रखकर सिलेंडर ऑन कर दिया, ताकि ऐसा लगे कि सिलेंडर लीक होने से धमाका हुआ।

ब्लास्ट की टाइमिंग और सबूत…

साजिश में शामिल संदीप कुमार, जो पेशे से गैस सप्लाई का काम करता है, जानता था कि गैस छोड़ने के बाद कितनी देर में ब्लास्ट हो सकता है। अमृता ने जाते समय मुख्य गेट की जाली में छोटा छेद किया, और बाहर आकर उसी जाली से अंदर से दरवाजा बंद कर दिया, ताकि कोई अंदर न जा सके। कुछ ही मिनटों बाद कमरे में तेज धमाका हुआ और पूरा फ्लैट आग की लपटों में घिर गया। पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल से और आरोपियों के ठिकानों से हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग, मृतक की शर्ट और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फॉरेंसिक जांच में आगजनी में घी, तेल और एल्कोहल के अवशेष पाए गए, जिससे यह साबित हो गया कि आग जानबूझकर लगाई गई थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक