
कुंदन कुमार, पटना. पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में अगर आप घूमने जाइएगा तो अब आपको अपना पॉकेट ज्यादा ढीला करना पड़ेगा. दरअसल वन पर्यावरण विभाग ने पटना जू टिकट का दाम बढ़ा दिया है. अब वयस्कों को 50 रूपए और बच्चो को 20 रुपए देने होंगे. पटना जू के अंदर सभी तरह के टिकटों को बढ़ा दिया गया है.
10 साल बाद हुई है बढ़ोतरी
बता दें कि यह बढ़ोतरी 10 साल बाद किया गया है. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने शुक्रवार को इसको लेकर पत्र भी जारी कर दिया है. वही सुबह-सुबह टहलने वाले लोगों का भी जो पास बनता है. उसकी शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है. 3 महीने के पास के लिए पहले सुबह-सुबह टहलने वाले लोगों के पास का शुल्क 1000 रुपए लगता था, जिसे बढ़ाकर अब 1500 कर दिए गया है.
वहीं, 6 महीने का शुल्क 16 सौ रुपए की जगह 2000 लगेगा, जबकि 1 साल के लिए कोई अगर पास बनवाता है तो उसके लिए 2500 तय किए गए हैं. बुजुर्गों के लिए तीन माह का 500 रुपए की जगह 700 रुपए छह माह के लिए 800 की जगह 1000 रुपए एक साल के लिए 1500 का शुल्क तय कर दिया गया है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें