सुरेश परतागिरी, बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नेशनल हाईवे के ऊपर ITR भूमि व अन्य नगर के शासकीय जमीनों पर रसूखदारों के कब्जा करने को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम लगातार खबरें लगा कर प्रशासन को जगा रहा था, जिस पर प्रशासन ने मुहर लगा दी और मामले पर कार्रवाई हेतु जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. अब देखना यह होगा कि आखिर प्रशासन किस तरह की कार्रवाई करेगा. नगर के कितने  रसूखदारों के अवैध जमीनों पर कार्रवाई होगी और कितने अवैध तरीके के घरों पर बुलडोजर चलेगा.

इसे भी पढ़ें : ITR की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा: नेशनल हाईवे के दोनों तरफ बन चुके मकान और दुकान, प्रशासन बेखबर

तहसीलदार बीजापुर डी.आर.धुर्व ने लल्लूराम डॉट कॉम से कहा है, कि हमारे द्वारा बीजापुर फॉरेस्ट की टीम व राजस्व की टीम को जाँच हेतु आदेश कर दिया गया है. जैसे ही जांच रिपोर्ट हमारे पास आयेगी हम नियम अनुसार कार्रवाई करेंगे.

इसे भी पढ़ें : नेशनल हाइवे के किनारे खाली सरकारी जमीन पर रसूखदारों ने किया कब्जा, कार्रवाई करने से कांप रहे अधिकारियों के हाथ…