• मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कहा-यह वन क्षेत्र धरोहर बनेगा
  • बीते साल हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के तहत एक साथ रोपे गए थे लाखों पौधे

दुर्ग- जिस वक्त होशंगाबाद जिले के बाद्राभान केनर्मदा तट किनारे केंद्रीय पर्यावरण  मंत्री रहे अनिल माधव दवे का अंतिम संस्कार का कार्य़क्रम चल रहा था, ठीक उस वक्त दुर्ग जिले पाटन विकासखंड के गांव सांकरा में 41 हेक्टेयर में किए गए वृक्षारोपण क्षेत्र का नामकरण उनके नाम किया गया। दरअसल अनिल माधव दवे की पहचान पर्यावरण प्रेमी के तौर पर होती रही है, लिहाजा लोक सुराज अभियान के तहत सांकरा में वन क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि इस वन क्षेत्र को अनिल माधव दवे को समर्पित किया जा रहा है।

बीते साल हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के तहत सांकरा में 41 हेक्टेयर के बड़े इलाके में लाखों पौधे रोपे गए थे। आंवला, नीम, करंज, कदम समेत विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। पौधों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कहा कि स्वर्गीय दवे ने अपनी अंतिम इच्छा में यही बात लिखी है कि मेरे लिए कोई स्मृति ना बनाए, बल्कि एक पेड़ लगा दें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वन क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। यहां सोलर पंप के जरिए सिंचाई की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। यह वन क्षेत्र धरोहर बनेगा।