पवन दुर्गम, बीजापुर. बीते एक सप्ताह में वनविभाग की मुस्तैदी से बड़े वन तस्करों को लकड़ी के साथ पकड़ा गया है. देर रात चिन्नाकवाली से पिकअप वाहन में अवैध तस्करी कर लाए जा रहे 4 दीवानों के साथ 5 कारीगर भी पकड़े गए हैं. नया बस स्टैंड नाका पर वनविभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर धरपकड़ की कार्यवाही की है. बरामद लकड़ी की कीमत 2 लाख से ऊपर आंकी जा रही है.
अवैध परिवहन पिकअप में जगदलपुर निवासी 5 कारीगर भी पकड़े गये हैं. पिकअप वाहन सुंदरलाल गंधरला नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है, जिसे उन्होंने किसी को किराए पर दे रखा था. वनविभाग लगातार वन तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. बीते एक महीने में करीब 7 लाख से भी ज्यादा की अवैध परिवहन लकड़ी को बरामद किया गया है. रेंजर बाग्शी ने बताया कि उपसंचालक एम के चौधरी के मार्गदर्शन में वन तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=S98CI_VmVlA[/embedyt]