शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे जंगल में 18 से ज्यादा बाघों का मूवमेंट देखा जा रहा है। इसी बीच औबेदुल्लागंज में मानव-बाघ संघर्ष के बाद वन विभाग ने भोपाल में अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही लोगों को बाघ भ्रमण क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। इधर बाघ पर नजर बनाए रखने के लिए वन विभाग ने 40 सदस्यों की 5 टीमें बनाई। इसके साथ ही जंगल के अलग-अलग इलाकों में बाघ को ट्रेस करने के लिए 30 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं।
दरअसल, राजधानी भोपाल की सीमा के वन क्षेत्र ओबैदुल्लागंज के पास एक बाघ ने इंसान पर हमला कर उसे मार दिया। जिसके बाद उनके आधे शरीर को खा गया। घटना के बाद वन विभाग ने भोपाल में अलर्ट जारी किया। औबेदुल्लागंज से रातापानी अभ्यारण तक बाघ का मूमेंट देखा जाता है। इसके साथ ही कलियासोत, केरवा, समरधा, मेंडोरा समेत दो दर्जन रहवासी क्षेत्र में बाघों का स्थाई मूमेंट है। जिसके कारण वन विभाग ने लोगों को बाघ भ्रमण क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी है। इस इलाकों से बाघ हर माह औसत 5 मवेशियों का शिकार करते हैं।
MD Drugs के साथ दो आरोपी पकड़ाए: नारकोटिक्स विंग ने की कार्रवाई, 35 लाख की ड्रग्स बरामद
वन विभाग हुआ अलर्ट
इधर बाघ के हमले के बाद वन विभाग अलर्ट पर है। वन विभाग ने 40 सदस्यों की 5 टीमें बनाई। इसके साथ ही जंगल के अलग-अलग इलाकों में बाघ को ट्रेस करने के लिए 30 ट्रैप कैमरे लगाए गए। घटना को लेकर रायसेन संभाग के रेंजर प्रवेश पाटीदार ने बताया कि, हमला किसी जंगली जानवर ने किया यह लगभग तय है, लेकिन बाघ ने हमला किया ये अभी साफ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा अबतक ट्रेप कैमरे में बाघ का मूवमेंट नहीं देखा गया है। जिसके चलते जांच के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा।
बता दें कि 2 से 3 बाघों के नीमखेड़ा के जंगलों में मूवमेंट देखा गया है। इधर ग्रामीणों को जंगल में जाने और तेंदूपत्ता संग्रहक करने के लिए फिलहाल रोका गया है। वहीं प्रवेश पाटीदार ने बताया कि बाघ का मूवमेंट मिलने के बाद अधिकारियों को रिपोर्ट दी जाएगी।
कपास बीज नहीं मिलने से किसान नाराज: चक्का जाम कर किया हंगामा, लगाया कालाबाजारी का आरोप
घटना की जानकारी
जानकारी के मुताबिक भोपाल से सटे रायसेन वन परिक्षेत्र के तहत खरवई बीट के रंगपुरा केसरी के जंगल में नीमखेड़ा निवासी मनीराम जाटव तेंदूपत्ता तोड़ने गया था। जहां बाघ ने मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद उसे अपना निवाला बना लिया। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण जन मौके पर पहुंचे और मनीराम को देखा तो मनीराम के दोनों पैर गायब पाए। इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक