सुनील पासवान, बलरामपुर। जिले के चांदो वन परिक्षेत्र के ग्राम पुटसूरा नीलगाय का शिकार करने का मामला सामने आया है. मामले में 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 4 शिकार करने वालों के साथ मांस बंटवारे में शामिल 21 आरोपी भी शामिल हैं. आरोपियों से शिकार में उपयोग किए गए हथियार को जब्त किया गया है.

बता दें बलरामपुर जिले के वन परिक्षेत्र चादो के ग्राम पुटसुरा में वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ ग्रामीण नीलगाय का शिकार करने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना पाते ही बलरामपुर और चांदो वन विभाग की संयुक्त टीम पूटसुरा जंगल में घेराबंदी कर शिकारियों की तलाश में जुट गई. इस दौरान शिकार में उपयोग की जाने वाली हथियारों के साथ चार लोगों – भोला अगरिया, पवन सिंह, जोखू राम और लोधमा को मौके से गिरफ्तार किया गया.

तलाशई में आरोपियों के पास से नील गाय की पूंछ, हड्डी, कुल्हाड़ी, बारूद ,छर्रा, पोटास, पसूल और 4 नग भरमार बंदूक जब्त किया गया. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान 21 लोगों का जिक्र किया, जिनके बीच नीलगाय के मांस का बंटवारा किया गया था. आरोपियों के बयान पर वन विभाग ने सभी 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1972 की धारा 9, 50, 51(1), 52, 57, 134, 49 (द) लगाते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.

वन विभाग टीम को मिली सफलता पर वन मंडल अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने प्रशंसा की है. संयुक्त टीम में चांदो वन परिक्षेत्र के अधिकारी राजेश्वर प्रसाद, बलरामपुर वन परिक्षेत्र के अधिकारी आरएस श्रीवास्तव, अनिल पैकरा, सुरेश सरदार ,रंजीत कुजूर, राजेश कुमार और चांदो वन परिक्षेत्र के कर्मचारी शामिल थे.