रायपुर। कटघोरा वनमण्डल के बांकीमोंगरा बीट में बांसों की अवैध कटाई को लेकर कटघोरा वनपरिक्षेत्राधिकारी व बीट गार्ड के बीच पिछले दिनों हुआ विवाद अब राजनीतिक रंग लेने लगा है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कटघोरा अवैध कटाई लेकर विधायक दल जांच करेगा. जांच दल की अध्यक्षता पूर्व मंत्री व विधायक ननकी राम कंवर करेंगे. दल के सदस्य पूर्व मंत्री व विधायक डॉ.कृष्ण मूर्ति बाँधी व सौरभ सिंह होंगे.

बता दें कि घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएफओ शमा फ़ारूक़ी ने जांच के लिए पाली के एसडीओ को निर्देशित किया था. जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद सीसीएफ व पीसीसीएफ को प्रेषित कर दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर जल्द फैसला लेंगे. वहीं मामले में शामिल बीट गार्ड शेखर रात्रे के व्यवहार को लेकर डीएफओ ने आपत्ति जताते हुए इसे अनुचित और गैर पेशवर बताया है.

डीएफओ शमा फ़ारूक़ी ने बताया कि पूर्व में जब बीटगार्ड शेखर रात्रे कोरबा वनमण्डल में पदस्थ थे, तब भी उनपर अनुशासनहीनता, कार्य मे लापरवाही व बदसलूकी के आरोप में कोरबा वन मंडल अधिकारी द्वारा निलम्बित किया गया था. निलंबन के पश्चात बहाल होने के बाद कटघोरा वन मंडल में पदस्थ किया गया था.