पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले में मानव-हाथी द्वंद को रोकने वन विभाग का स्पेशल वाहन कुछ हद तक सफल होते हुए दिख रहा है. इस वाहन से हाथियों को गांव से खदेडना वन अमले के लिए बहुत आसान हो गया है. शासन ने वन विभाग को एक स्पेशल वाहन उपलब्ध कराया है, वाहन का नाम गजराज वाहन है. इसकी खासियत ये है कि इसमें हाईलोजन लाईट्स और हैवी सायरन लगे हुए है जिसकी रोशनी और आवाज सुनने से हाथी दूर भाग जाते हैं.
गरियाबंद में बीते कुछ महीनों से 30 हाथियों के एक झुंड ने उत्पात मचा रखा है, हाथी अब सैंकडो एकड फसल और दर्जनभर से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा चुके है, यहीं नहीं एक व्यक्ति की जान भी ले चुके हैं. हाथियों का झुंड अभी भी आमामोरा ईलाके में अपना डेरा जमाये हुए है और आए दिन किसी ना किसी गांव में उत्पात मचा रहे हैं अब तक वन विभाग के पास हाथियों को खदेडने के लिए कोई स्पेशल वाहन नहीं था, वन अमले को हमेशा अनहोनी का डर लगा रहता था. स्पेशल वाहन मिलने से वन विभाग को उम्मीद है कि अब बे अपना काम ज्यादा आसानी से कर सकेंगे और ग्रामीणों को हाथियों के उत्पात से बचा सकेंगे.
वाहन चालक जेआर नायक ने बताया कि स्पेशल वाहन से हाथियों को गांव से जंगल की ओर भगाने में कामयाबी मिल रही है. वाहन में हाईलोजन लाईट्स और हैवी सायरन लगे हुए है जिसकी रोशनी और आवाज सुनने से हाथी दूर भाग जाते हैं.