अंतागढ़. वन विभाग की टीम ने मंगता सालेभाट में छापा मारकर लाखों का चिरान लकड़ी जब्त की है. लकड़ी की कीमत लगभग 75 हजार रुपए आंकी गई है. जानकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने अंतागढ़ के ग्राम मंगता सालेभाट के कालेन्द्र नगर में छापेमार कार्रवाई की. यहां नन्नी गोपाल सरकार के घर से लगभग 150 नग साल व सागौन की चिरान लकड़ी जब्त किया गया. मकान मालिक से जब पूछा गया तो उसने बताया कि घर बनाना है, जिसके लिए खिड़की, दरवाजा लगेगा.
वन विभाग की टीम ने जब खोजबीन की तो मकान के अंदर छुपाया हुआ चिरान लकड़ी मिला, जिसमें साल व सागौन के लगभग 150 नग खिड़की और चौखट लकड़ी मिला. जिसे जब्त कर पंचनामा तैयार कर कार्रवाई की गई. जब्त लकड़ी की कीमत लगभग 70 से 75 हजार तक का आंकी गई. अंतागढ़ के उप वन मंडलाधिकारी और वन परिक्षेत्र अधिकारी ने लकड़ी जब्त कर लिया है. आगे लकड़ी की नापजोख कर वन अधिनियम के तहत आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी.