शशिकांत डिक्सेना, कटघोरा। विभागों में अमूमन बड़े अफसर अपने मातहत पर हावी होते रहे हैं. ये सरकारी तंत्र में आम बात भी मानी जाती है. कई सरकारी विभागों में तो इसे काम करने का कल्चर ही मान लिया गया है. बड़े अफसर अपने मातहतों से हर मामले में उच्च होते है. कानून की जानकारी के साथ कार्रवाई का विशेषाधिकार भी उनके पास होते है. यही वजह है कि नीचे वर्ग के कर्मी कभी ऐसे अफसरों की मुखालफत नहीं करते.
लेकिन तब क्या जब कोई छोटे स्तर का कर्मचारी अपने बड़े अफसर को उनकी गलतियां गिनाते हुए कैमरे के सामने ही उसे तमाम कानून सिखा दें और अफसर मूक बनकर सुनता रहे.
देखिये वीडियो-
दरसअल आज कटघोरा वनमण्डल के कटघोरा वन परिक्षेत्र के बांकीमोंगरा बीट में ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया, जब एक वनकर्मी (परिसर रक्षक) ने फारेस्ट विभाग के अपने अधिकारी सह वनपरिक्षेत्राधिकारी को ही कानून का पाठ पढ़ा दिया. बेबस वनपरिक्षेत्राधिकारी वहां शान्त खड़ा रहा और उसकी बातें सुनता रहा.
देखिये वीडियो-