अजय सूर्यवंशी, जशपुर. जिले में हाथियों के भय में किसान रतजगा करने पर मजबूर हैं. किसान अपनी खेत की फसल काटकर खलिहानों में ले आए हैं, लेकिन हाथी के भय से किसान अपनी फसल को रतजगा कर रहे हैं. दिन के उजाले में हाथी गांव तक पहुंच जा रहे हैं. ऐसे में वन अमला की लापरवाही सामने आ रही है.

दरअसल, पूरा मामला जशपुर वनमंडल के कंसाबेल वनपरिक्षेत्र का है. जहां चिंगरापत्थल, खुटेरा के आसपास के गांव के लोग हाथी के दहशत में रतजगा करने को मजबूर हैं. कांसाबेल वनपरिक्षेत्र में 8 से 10 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. हाथी का दल चारापानी की तलाश में गांवों तक पहुंच जा रहे है.

मंगलवार सुबह 8 हाथी का दल वनों से निकलकर गांव में आ धमके थे, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन अमला को दी. हालांकि, ग्रामीणों ने हाथी के दल को जंगल मे खदेड़ दिया है. लेकिन उसके बाद भी किसानों की चिंता जस की तस बनी हुई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें