रायपुर। वन विभाग ने एक बार फिर राजधानी के तिल्दा में जलाऊ लकड़ी के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आज सुबह तिल्दा संडी मार्ग पर ग्राम घुलघुल तिगड्डा के पास एक माजदा वाहन को पकड़ा गया. जिसमें कहुआ, सिरसा, करही, बबूल के मिश्रित जलाऊ लकड़ी मिले. लकड़ी का आंकलन लगभग 4 से 5 घनमीटर किया गया है. जिसकी कीमत करीब 90 से 95 हजार रूपए है. जब्त वाहन को राजसात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

मुख्य वन संरक्षक रायपुर जे. आर. नायक (आई.एफ.एस.) के मार्गदर्शन और वनमंडलाधिकारी रायपुर विश्वेश कुमार (आई.एफ.एस.) के कुशल निर्देशन पर रायपुर वनमंडल अंर्तगत लकड़ी के अवैध कटाई, संग्रहण और परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. कर्मचारियों को सख्ती से जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. 

इसी बीच तिल्दा वन परिवृत्त के परिक्षेत्र सहायक दीपक तिवारी के नेतृत्व में सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने आज सुबह करीब 5:30 बजे तिल्दा संडी मार्ग पर ग्राम घुलघुल तिगड्डा के पास एक माजदा वाहन को लड़की के साथ जब्त किया है.