अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अवैध लकड़ी कारोबार के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धनपुरी नगरपालिका परिसर में छापा मारकर भारी मात्रा में बेशकीमती साल – सरई की अवैध लकड़ी जप्त की है। यह कार्रवाई वन वृत्त बुढ़ार के निर्देशन में बुढ़ार वन परिक्षेत्र की टीम द्वारा की गई, जिससे नगर में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिल रही थी कि धनपुरी नगर पालिका के यार्ड में बिना वैध अनुमति के साल – सरई की लकड़ी संग्रहित की गई है। सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से नगर पालिका परिसर में दबिश दी, जांच के दौरान यार्ड में बड़ी संख्या में साल–सरई के मोटे लट्ठे पाए गए, जिनके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके,वन विभाग की टीम ने मौके पर ही पंचनामा कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखी गई पूरी लकड़ी को जब्त कर लिया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह लकड़ी आसपास के वन क्षेत्रों से अवैध कटाई के जरिए लाई गई थी और इसे नगरपालिका परिसर में सुरक्षित रखकर खपाने की तैयारी थी, जप्त की गई लकड़ी की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
READ MORE: वाटरशेड महोत्सव 2025: जल संरक्षण से किसान सशक्तिकरण की ओर बढ़ते कदम, मऊगंज में वाटरशेड महोत्सव का भव्य आयोजन
इस कार्रवाई के बाद वन विभाग ने संबंधित जिम्मेदारों से पूछताछ शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि जांच में नगरपालिका के किसी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई तय है।
वहीं इस मामले में डिप्टी रेंजर कमला प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि नगरपालिका परिसर में साल–सरई के मोटे लट्ठे पाए गए, जिनके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए, जिस पर उन्हें जब्त कर कार्रवाई की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



