हेमंत शर्मा, इंदौर: इंदौर शहर में पिछले 15 दिनों से तेंदुए ने वन विभाग की नींद उड़ा कर रखी है। तेंदुआ कभी नैनोद तो कभी टीसीएस इन्फोसिस में दिखाई दे रहा है। मंगलवार की सुबह नैनोद गांव में तेंदुए ने एक बार फिर पालतू जानवर पर हमला कर दिया। जिसके बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर सर्चिंग एक बार फिर शुरू कर दी है। वहीं विभाग के पास संसाधनों का अभाव भी नजर आ रहा है। विभाग ने अब टॉर्च खरीदा है।
पिछले 15 दिन पहले नैनोद में नाइट विजन कैमरे और पिंजरा लगाकर वन विभाग फिर चैन की नींद सोने लगा था। लेकिन आज सुबह फिर तेंदुए ने वन विभाग को नींद से जगा दिया। इसके बाद वन विभाग को अब संसाधनों का अभाव नजर आने लगा है। देर रात को लंबी रेंज में देखने वाली टॉर्च वन विभाग के पास अब तक नहीं था। जिसे खरीदने के लिए वन विभाग जद्दोजहद करता रहा।
Infosys कैंपस में तेंदुआ: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, लगाए गए नाइट विजन कैमरे और पिंजरा
पिंजरे में तेंदुए की जगह फंसा कुत्ता
नैनोद में जिस जगह वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था उसमें तेंदुआ तो नहीं लेकिन कुत्ता जरूर पकड़ में आ गया। वहीं वन विभाग के डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी जल्द तेंदुए को पकड़ने की बात कह रहे हैं। वहीं तेंदुए को पकड़ने के लिए वाइल्ड एक्सपर्ट की टीम रवाना की है। जो रात में नैनोद गांव में सर्चिंग करेगी। इसके साथ ही नैनोद में ग्रामीणों को भी वन विभाग ने आगाह किया है कि शाम 5:30 बजे के बाद ग्रामीण घर से बाहर न निकले और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रही मादा लेपर्ड, CCTV में कैद हुई तस्वीर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी तस्वीरें
बता दें कि इंदौर शहर के गांधीनगर स्थित Infosys कंपनी के कैंपस में तेंदुए के साथ उसके शावकों के पैरों के निशान भी पाए गए थे। इसके बाद एक किसान ने तेंदुए के साथ उसके शावकों को देखा। तेंदुए के मूवमेंट को लेकर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। मादा तेंदुआ शहर के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रही है। जिसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। लेकिन अब तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक