परवेज आलम, बगहा. Bagaha News: बिहार के बगहा से एक बड़ी राहत भरी खबर आई है। जहां VTR जंगल से भटका जख़्मी तेंदुआ का सफ़ल रेस्क्यू क़र लिया गया है। जिसके बाद वन विभाग औऱ इलाके के ग्रामीणों कों बड़ी राहत पहुंची है। क्योंकि किसी भी जान माल का नुकसान नहीं पहुंचा है। तेंदुआ तार कांटी में फंसकर जख़्मी हुआ है। सबसे बड़ी बात है की किसान के खेत में फ़सल की सुरक्षा में लगे कंटीले तार में फंसे तेंदुए का समय रहते वन विभाग की टीम नें सफ़ल रेस्क्यू किया है, क्योंकि एक्सपर्ट टीम नें रेंजर कि देखरेख में तेंदुआ कों अपने निशाने पर लेकर ट्रेंकुलाइज कर लिया।

रिहायशी इलाके में पहुंच जाते हैं तेंदुआ

दरअसल बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के घने जंगल से भटककर तेंदुआ रिहायशी इलाके में पहुंच गया था। बगहा के नरवल बोरवल पंचायत स्थित पीपरा गांव में हरहा नदी तट पर किसान की खेत के तार कांटा में फंसे तेंदुआ की दहाड़ से हड़कंप मच गया, लिहाजा ग्रामीणों नें इसकी तत्काल सूचना VTR के बगहा रेंजर सुनील कुमार कों दी औऱ बीना देरी किए रेंजर के नेतृत्व में सही समय पर टाउन थाना पुलिस की मौजूदगी में तेंदुआ कों पहले बेहोश किया गया फ़िर मेडिकल टीम नें उसका फर्स्ट एड क़र सफ़ल रेस्क्यू किया, जिसके बाद उसे बेकाबू भीड़ के बीच खेत से बाहर निकालकर सुरक्षित VTR के पशु चिकित्सालय लें जाया गया।

टाइगर रिजर्व में हैं करीब सौ तेंदुआ

बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में करीब सौ कि तादाद में तेंदुआ हैं। ऐसे में अक़्सर वन्य जीवों का जंगल से भटककर रिहायशी क्षेत्रों में चहलकदमी देखीं जा रहीं है। क्योंकि जंगल में वन संपादओं कों लोगों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यहीं वजह है कि बाघ औऱ तेंदुआ घने बस्ती औऱ खेतों कि ओर शिकार कि फ़िराक में अपना ठिकाना बना रहें हैं, जिससे वन विभाग औऱ आस पास के ग्रामीणों कि मुश्किलें बढ़ रहीं हैं।

बहरहाल बगहा के पीपरा स्थित हरहा नदी तट से करीब 3 घंटे कि कड़ी मशक्क़त के बाद किसान की खेत से रेस्क्यू किये गए तेंदुए का पांव बुरी तरह जख़्मी हो गया है, जिसकों लेकर दवा इलाज़ के बाद उसे वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व जंगल में छोड़ दिये जाने कि कवायद में वन विभाग कि टीम जुटी हुईं है।

ये भी पढ़ें- ‘पहली पत्नी के साथ 4 दिन और दूसरी के साथ 3 दिन…’, बिहार की पूर्णिया पुलिस के सामने आया अजब-गजब मामला