संदीप ठाकुर,लोरमी. मुंगेली जिले के लोरमी में एक बार फिर lalluram.com की खबर का बड़ा असर हुआ है. एक सप्ताह पहले खुड़िया वन क्षेत्र के कंसरा बीट में हुए सैकड़ो एकड़ वन भूमि पर अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम कार्यालय के पास मवेशियों के सांथ मुख्य मार्ग तहसील चौक में चक्काजाम कर दिया गया था. जिस खबर को lalluram.com ने प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद आनन-फानन में मंगलवार को तीन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
दरअसल, मामला मुंगेली जिले के वन क्षेत्र खुड़िया का है. जहां बड़ी संख्या में लोगों ने वनभूमि पर धड़ल्ले से अवैध कब्जा कर लिया है. जहां अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लोगों ने खेती शुरू कर दी है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आज लंबे समय से हो रहे अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई शुरू की है. मंगलवार को वन क्षेत्र से करीब सैकड़ो एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई जारी है.
जानकारी के मुताबिक खुड़िया क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1523 कंसरा बीट में वनभूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ विभाग की बेदखली कार्रवाई शुरू है. जहां दर्जनभर से ज्यादा अस्थाई मिट्टी की झोपड़ी को जेसीबी से तोड़ा जा रहा है. फिलहाल मौके पर वन विभाग, राजस्व सहित पुलिस विभाग की टीम मौजूद है. जिनके द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है.
ग्रामीणों ने बताया कि समय समय पर विभाग द्वारा खानापूर्ति की कार्रवाई की जाती है. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के चलते अतिक्रमणकारियों के फैसला बुलंद है. फिलहाल अभी जो कार्रवाई हो रही है वह एक दिन में संभव नहीं है और ग्रामीण सभी कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. ताकि वन भूमि को संरक्षित और सुरक्षित रखा जा सके.
एक तरफ वन विभाग के द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से वृक्षारोपण प्रतिवर्ष कराया जा रहे है. तो दूसरी तरफ सैकड़ो एकड़ में पेड़ों की कटाई करके कब्जाधारियों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया जा रहा है. इसमें बड़ा सवाल यह उठता है कि वन की सुरक्षा करने वाले वन विभाग के कर्मचारी किस तरह अपनी ड्यूटी कर रहे हैं इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. दरअसल, ये जो अवैध कब्जा है वो एक-दो दिन या महीने भर का कब्जा नहीं है. लंबे समय से विभागीय अधिकारियों की नाक के नीचे ग्रामीणों के द्वारा कब्जा किया गया है.
इस कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि वन भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है. इसके तहत ही एक सप्ताह पहले लोरमी के तहसील चौक में ग्रामीणों द्वारा मवेशी के साथ चक्काजाम किया गया था. जिस पर मुंगेली डीएफओ सत्यदेव शर्मा सहित राजस्व अधिकारी ने अतिक्रमण पर जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद आज प्रशसान हरकत में आ गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें