संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी- लोरमी इलाके में लगातार हो रही अवैध कटाई और तस्करों पर शिकंजा कसने वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा एक सप्ताह के भीतर तीसरी कार्रवाई की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दस साइकिल में 220 नग बांस के गड्ढे को लादकर परिवहन करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया। वन विभाग ने बांस जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की। इसके साथ ही चंदुपारा बीट से रेत भरी ट्रेक्टर को भी जब्त किया गया है।

रेंजर निखिल पैकरा ने बताया कि तीन मीटर का 220 नग बांस के सांथ दस सायकल समेत चंदुपारा बीट से एक रेत भरी ट्रैक्टर को जप्त करने की कार्रवाई की गई है।

एसडीओ चूड़ामणी सिंह ने आने वाले दिनों में भी इस तरीके से लगातार कार्रवाई करने की बात कही है, ताकि जंगल में हो रही अवैध कटाई में रोक लग सके। इसके सांथ ही उन्होंने कहा कि लकड़ी तस्करी व परिवहन करने वालो की सूचना देने वाले मुखबिरों का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उन्हें उचित इनाम भी दिया जाएगा।