हेमंत शर्मा, रायपुर। वन विभाग ने राजधानी के बिरगांव क्षेत्र स्थित एक यार्ड में अवैध रुप से रखी लकड़ियों का जखीरा बरामद किया है। जब्त की गई लकड़ियों की कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक वन विभाग को बिरगांव स्थित उमिया बाजार में स्थित एक यार्ड में तस्करी कर लकड़ी छिपाए जाने की जानकारी मिली। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर दबिश दी। जहां बड़ी तादाद में लकड़ियां रखी हुई थी।

मुख्य वन सरंक्षक जे आर नायक और डीएफओ विश्वेश झा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। जब्त लकड़ियों को वाहनों में लोड करवाकर वन विभाग के डिपो भेजा गया। बताया जा रहा है कि यह यार्ड समता कालोनी में रहने वाले एसके गुप्ता की है। इन्होंने उड़ीसा के बरगढ़ निवासी संजय छाबड़िया को यह यार्ड किराये में दे रखा है। जब्त लकड़ियों में तेंदू, खैर, फाफड़ा, सरई और सीसम आदि की लकड़ियां हैं।

चूंकि संजय छाबड़िया उड़ीसा का रहने वाला है इसलिए यह लकड़ियां उसके द्वारा उड़ीसा से लाए जाने की संभावना विभाग के अधिकारी जता रहे हैं। वहीं 3 महीने पहले भी टाटीबंध में अवैध लकड़ियां जब्त हुई थी। उस दौरान जब्त की लकड़ियां भी उड़ीसा की थी। वन विभाग की टीम आज हुई कार्रवाई के मामले में एसके गुप्ता और संजय छाबड़िया को मौखिक बयान देने के लिए बुला रहे है लेकिन दोनों ने अबतक बयान दर्ज नहीं कराया है।

डीएफओ विश्वेश कुमार झा ने बताया कि हमें यह इन्फॉर्मेशन मिला था कि भनपुरी एरिया के किसी यार्ड में अवैध लकड़ियां रखी हुई है। इसके बाद हमारी टीम मेहनत कर उस जगह पर पहुंची। जिसके बाद लकड़ियां जब्त की गई है। फिलहाल जब्त की गई लकड़ियों का आंकलन किया जा रहा है। कुछ का सैंपल भी हमने लिया है। हमे यह जानकारी मिली है कि ये किसी संजय गुप्ता का यार्ड है और इसने संजय छाबड़िया को किराए में दिया है। दोनो को मौखिक बयान के लिए बुलाया जा रहा है लेकिन वो नही आ रहे हैं।