अजयारविंद नामदेव, शहडोल। देशभर में खैर लकड़ी की अचानक बढ़ी डिमांड ने इसे तस्करी का नया हॉटस्पॉट बना दिया है। इसी कड़ी में शहडोल वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर और सागौन लकड़ी की अवैध तस्करी में लिप्त नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है। इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।

वन परिक्षेत्र बुढ़ार के ग्राम बुगरा में तलाशी

दरअसल वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ शहडोल जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापामार अभियान चलाया। वन परिक्षेत्र बुढ़ार के ग्राम बुगरा में तलाशी के दौरान राम प्रवेश यादव के बाड़ी परिसर से 104 नग सागौन लकड़ी, कुल 3.109 घनमीटर, बरामद की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह लकड़ी रात में पिकअप वाहन से लाई गई थी, जिस पर वन अपराध प्रकरण दर्ज किया।

10 जनवरी महाकाल आरती: कण-कण में महादेव, मस्तक पर चंद्र अर्पित कर बाबा का भव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

खैर और सागौन की 5 से 6 घन मीटर लकड़ी जब्त

ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के कोलमी वार्ड में अशोक कुमार अवस्थी के निवास से सागौन लकड़ी के छिलन, 5 बोरे, 2 लकड़ी के टुकड़े, एक बैटरी चालित चेन-सॉ मशीन व 13 चेन-सॉ जब्त किए। ग्राम पटदई में सुनील अवस्थी के ढाबा परिसर से 130 नग सागौन लकड़ी (2.079 घनमीटर) बरामद हुई। अशोक अवस्थी और उसके भाई सुनील के ठिकानों पर छापामार कर खैर और सागौन प्रजाति की लगभग 5 से 6 घन मीटर लकड़ी जब्त की गई।

मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी: खजुराहो सबसे ठंडा, 15 से ज्यादा जिलों में छाया घना कोहरा 

वन संपदा की लूट बर्दाश्त नहीं

DFO श्रद्धा पेंद्रे ने बताया कि खैर लकड़ी की मांग इतनी अधिक हो गई है कि अब केवल लकड़ी ही नहीं, बल्कि इसके छिलके और जड़ों की भी अवैध तस्करी की जा रही है। इसे देखते हुए शहडोल वन विभाग ने मास्टर स्ट्रोक रणनीति के तहत लगातार निगरानी और कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जंगल संपदा की लूट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

श्रद्धा पेंद्रे, (DFO साउथ)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H