वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। वन कर्मियों के सब्र का बांध टूट पड़ा है. अपनी 12 सूत्रीय को लेकर छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी बैनर तले वन कर्मी बिलासपुर वन मंडल कार्यालय के बाहर तंबू तानकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. वन कर्मियों के आंदोलन पर जाने से जंगलों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है.
वन कर्मचारियों की मांगों में वेतन विसंगति सहित अन्य मांगें शामिल हैं. हड़ताल का असर भी कार्यालय में नजर आया, जहां गिनती के कर्मचारी काम करते नजर आए. दूसरी तरफ जंगलों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडराने लगा है, जो इन कर्मचारियों के कंधे पर है. आंदोलन में जुटे छग वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रामसुख ने बताया कि अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर समय-समय पर शासन को ज्ञापन देते रहे हैं. लेकिन शासन ने हठधर्मिता दिखाते हुए हमारी मांगों पर विचार नहीं किया.
इसे भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी ने निकाली विजय रैली, मंत्री गोपाल राय ने कहा- भाजपा और कांग्रेस की राजनीति से परेशान हैं लोग…
उन्होंने वन रक्षक, फारेस्टर और डिप्टी रेंजर पे ग्रेड में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हमारी मांग को शासन द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक