सुरेश परतागिरी, बीजापुर। बीजापुर वनमंडलाधिकारी के अंतर्गत मद्देड वन परिक्षेत्र के एंगपल्ली बीट में सैकड़ों बेशकीमती सागौन के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई का मामला सामने आया है। तस्कर लंबे समय से इन पेड़ों को काटकर खुलेआम बाजार में बेच रहे हैं और यह सिलसिला अब भी बेरोकटोक जारी है। हैरानी की बात यह है कि इस अवैध कटाई में वनकर्मियों की संलिप्तता की भी जानकारी सामने आ रही है, जिसकी वजह से इतने व्यापक पैमाने पर कटौती हो रही है। वहीं जिले के वन अधिकारी कार्यालय में बैठकर पेड़ों की कटाई को झूठा बताने से भी गुरेज नहीं करते।


दरअसल, नेशनल हाईवे से करीब 7 किलोमीटर दूर मद्देड इलमिड़ी स्तिथ एंगपल्ली सड़क के इर्द गिर्द सैकड़ों एकड़ जमीन में पेड़ों को काटकर खेती का रकबा बढ़ाया जा रहा है। जिन पेड़ों की कटाई की जा रही है उनमें सागौन और अन्य विशालकाय पेड़ शामिल हैं। मुख्य सड़क से लगकर 100 एकड़ से ज़्यादा वनभूमि पर कब्जा हो चुका है। परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय से महज़ कुछ किलोमीटर दूर न रेंजर पहुंचते न बीटगार्ड और न ही डीएफओ साहब पहुंचने की जहमत उठाते हैं।
डीएफओ रामकृष्ण ने कहा कि बीजापुर सामान्य और आईटीआर क्षेत्र में जो भी अतिक्रमण हो रहा है, उसके लिए लगातार क्षेत्र में मुहिम भी चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी जिस एंगपल्ली गांव की बात की जा रही है, उस क्षेत्र को दिखा देता हूं, अगर इस प्रकार से हुआ है तो हम टीम से उनके बारे में पता करके कार्रवाई करेंगे।
वहीं इस मामले में बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने स्थानीय भाजपा नेताओं और प्रशासन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा से जुड़े हुए लोग, रसूखदार व्यक्तियों द्वारा वनभूमियों पर कब्जा किया जा रहा है, अवैध तरीके से भूमियों का कागज तैयार किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन में बैठे अधिकारी, कर्मचारी उन लोगों पर कार्रवाई न कर, जो गरीब तबके के लोग हैं, उनको डराने का काम कर रहे हैं।

विधायक मंडावी ने कहा कि जितने भी अवैध भूमियों पर कब्जेदारी की गई है व कागज तैयार किए गए हैं, उनको निरस्त कर कब्जा हटाने और संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग करता हूं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें