मुकेश मेहता, बुधनी। मध्य प्रदेश के बुधनी में वन माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने रिवॉल्वर की नोक पर वन विभाग के कर्मियों से जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ली और पीछा करने वाले वनरक्षक को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। यह घटना भेरूंदा ब्लॉक के लाड़कुई वन परिक्षेत्र अंतर्गत निमोटा बीट के गादल्या सुआपानी वन क्षेत्र में हुई। 

READ MORE: सांवलिया जी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार: अज्ञात ट्राले ने कार को मारी टक्कर, 3 की मौत; 1 घायल

दरअसल, इन दिनों लाड़कुई परिक्षेत्र में वन माफिया बेहद सक्रिय हैं। वन माफियाओं ने गादल्या सुआपानी क्षेत्र से अवैध रूप से लकड़ी या अन्य सामग्री ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन अमले ने रोकने की कोशिश की। लेकिन माफियाओं ने रिवॉल्वर दिखाकर धमकाया और जबरन वाहन छुड़ा कर फरार हो गए।

READ MORE: साइबर ठगों का निशाना बना हवलदार: नए क्रेडिट कार्ड का लालच देकर ठगों ने हैक किया मोबाइल, लिंक क्लिक करते ही खाते से उड़े 95 हजार 

जब वन विभाग की टीम ने सूचना मिलते ही उनका पीछा किया, तो माफियाओं ने बेखौफ होकर ट्रैक्टर एक वनकर्मी पर चढ़ाने का प्रयास किया। इस टक्कर से वनकर्मी की मोटरसाइकिल का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्य से कर्मी बाल-बाल बच गए। आखिरकार वन अमले की मुस्तैदी से दो आरोपी तस्करों को मौके से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस और वन विभाग आगे की जांच कर रहा है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H