राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश वनमंत्री विजय शाह (Madhya Pradesh Forest Minister Vijay Shah) ने मध्यप्रदेश में बाघों की लगातार हो रही मौत पर बड़ा ही अजीब और बेतुका बयान दिया है। बाघों की मौतों पर जब सवाल पूछा गया तो मंत्री ने कहा कि बाघ 11-12 साल में मर ही जाते हैं। मध्यप्रदेश में सालभर में 38 टागइर्स की मौत चिंता का विषय नहीं है। ये आंकड़ा कोई चिंताजनक नहीं। हर साल 40 से 45 टाइगर्स की मौत होना चाहिए।
वनमंत्री विजय शाह ने कहा कि प्रदेश में एक साल में 38 बाघ की मौत कोई चिंता की बात नहीं है। जहां जनसंख्या ज्यादा होगी, वहां मौत भी ज्यादा होगी। बाघों की मध्यप्रदेश में काफी जनसंख्या है। इसलिए यहां इतनी मौतें हो रही है।
गणना होगी तो हम टाॅप पर ही रहेंगे
विजय शाह ने कहा कि सामान्यतः 11-12 साल में टाइगर मर जाते हैं। मध्यप्रदेश में अभी 600 से ज्यादा टाइगर है। रिकॉर्ड में 526 बाघ है। 11 साल में टाइगर मर जाते हैं। उस हिसाब से हर साल 40-45 टाइगर मरना चाहिए। उसमें से सिर्फ 38 टाइगर ही मरे हैं। यह कोई चिंता का विषय नहीं है। जब भी गणना होगी तो हम टाॅप पर ही रहेंगे।