अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार कर्ज में डूबी हुई है. कर्ज लेकर ही सरकार चल रही है. बावजूद इसके शिवराज सरकार के मंत्री फिजूल कर रहे हैं. वन मंत्री विजय शाह का विदेश दौरा विवादों में आ गया है. मंत्री विदेश दौरे पर तय रकम से दोगुना खर्च कर आए हैं. चीतों की स्टडी के नाम पर विदेश दौरा किया, लेकिन स्टडी रिपोर्ट ही अभी तक नहीं आई है.
आरटीआई से मिली जानकारी में इसका खुलासा हुआ है. मंत्री और चंद अफसरों ने स्टडी के नाम पर 32 लाख रुपये खर्च कर दिए. वन मंत्री शाह, पीसीसीएफ आरके गुप्ता और एपीसीसीएफ शुभ रंजन सेन ने 21 से 30 अगस्त तक चीतों की स्टडी के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए हैं.
तंजानिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर आने के बाद भी स्टडी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है. पर्यटन से आय बढ़ाने, सीखने दोनों देश गए वन मंत्री और दो अफसरों के लिए अप्रैल 2022 में यात्रा खर्च 15 लाख रुपये था. यही खर्च अगस्त 2022 में करीब 32 लाख रुपये हो गया.
अध्ययन दौरे का प्रस्ताव अप्रैल में बनाया गया और अनुमान लगाया गया था कि इसकी लागत लगभग 15 लाख रुपये होगी, लेकिन यात्रा पर कुल खर्च (करीब 35 लाख रुपये) में से 31 लाख 71 हजार 500 रुपये हवाई टिकट, आवास और स्थानीय यात्राओं पर खर्च किए गए. बता दें कि श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से 8 चीतों को लाया गया है.
इधर वन मंत्री विजय शाह के विदेश दौरे को लेकर सियासत गरमाने लगी है. इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने विजय शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल ने ज्यादा रकम खर्च किए जाने पर मंत्री शाह से वसूली करने की मांग की है. उनके विदेश दौरे पर सवाल उठाए है.
वहीं बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जब से प्रदेश में चीते आए हैं, तब से कांग्रेस के नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है. हालांकि अग्रवाल मंत्री शाह की विदेश दौरे को लेकर अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि ये काम वन विभग का है, वो इसका बेहतर जवाब देंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक