पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. अज्ञात वाहन की ठोकर से एक गर्भवती चीतल की मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग का अमला जांच के लिए पहुंचकर प्रक्रिया पूरी की.
मैनपुर रेंज अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 1003 देहारगुडा परिसर में नेशनल हाइवे में गौरघाट सड़क पर अज्ञात वाहन के ठोकर से गर्भवती चीतल की मौत हो गई. परिक्षेत्र अधिकारी डीएल सिन्हा ने बताया कि सोमवार सुबह गश्ती दल ने इसकी सूचना दी. मृत मादा चीतल साढ़े चार की थी, और गर्भवती थी. वन विभाग के अमले ने चीतल के शव का पंचनामा कर शव के पीएम के बाद पंचों व ग्रामीण के समक्ष जलाया.