मनोज यादव, कोरबा। करतला क्षेत्र का जंगल हाथियों के झुंड के चिंघाड़ से शुक्रवार को गुंज उठा। हाथियों का झुंड स्टॉप डेम में नहाते और किसान के खेत में फसल रौंदते हुए देखा गया। इसके बाद झुंड आराम करता भी नजर आया, जिसे ग्रामीणों ने ड्रोन वीडियो में कैद किया। वन विभाग भी इस पर नजर बनाए हुए है। इलाके में करीब 50 हाथी रामपुर-करतला के जंगलों में विचरण कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। साथ ही, हाथियों को आबादी वाले क्षेत्रों से दूर रखने के प्रयास भी जारी हैं।

वन विभाग ने अपील की है कि ग्रामीण अनावश्यक रूप से जंगल की ओर न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचना दें। इस मामले में वन विभाग के रेंजर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन अभी तक उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।