ऋषिकेष. रेंज अधिकारी ने राजाजी टाइगर रिजर्व की गौहरी रेंज में विदेशी पर्यटक होम स्टे संचालक और सफारी संचालक से दुर्व्यवहार की शिकायत पर एक डिप्टी रेंजर और उनके सहायक संविदा कर्मी का जवाब तलब किया है. वहीं, अभद्रता की शिकायत वन मंत्री के पास पहुंचने के बाद यह कार्रवाई की गई है. वन्य जीव प्रतिपालक चीला रविंद्र पुंडीर इसकी जांच कर रहे हैं.
संबंध में गौहरी रेंज अधिकारी राजेश जोशी ने बताया कि घटना 12 अक्तूबर की है. इसका स्पष्टीकरण डिप्टी रेंज अधिकारी और संविदा कर्मी से मांगा है. उन्होंने बताया कि होम स्टे और सफारी संचालकों की ओर से वन मंत्री सुबोध उनियाल को ज्ञापन देकर इस ओर कार्रवाई की मांग की थी. शिकायत पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि 12 अक्तूबर को राजाजी डिलाइट होम स्टे में रूस से आए पर्यटकों की बुकिंग थी.
यह भी पढ़ें: चमोली में भोजन माताओं ने BJP प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, जानें क्या है मांग
इसके बाद उन्होंने बताया कि उनको लेकर जब वाहन बैराज गेट पर पहुंचा तो वहां मौजूद वन कर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. वाहन को जाने नहीं दिया. इस दौरान डिप्टी रेंजर ने होम स्टे को बंद कराने की भी धमकी दी थी.